Atiq Ahmed & Ashraf Dead in Shootout
उत्तरप्रदेश पुलिस मोतीलाल नेहरु मंडल चिकित्सालय ले कर गए थे
अस्पताल के गेट पर से पुलिसकर्मी अतीक और अशरफ को लेकर अस्पताल की ओर बढ़े
गेट से अंदर आते ही मीडिया कर्मियों ने अतीक और अशरफ की बाइट लेने के लिए अपने कैमरे और माइक के साथ पहुंच गए
इसी दौरान मीडिया कर्मियों की भीड़ से दो मीडिया कर्मी अपनी माइक और कैमरा नीचे फेंका
हत्यारे मीडियाकर्मी के भेस में आये थे हथियार निकाल कर अतीक और अशरफ पर फायरिंग शुरू कर दी
हत्यारों के पास अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमेटिक हथियार थे
जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक अतीक और अशरफ को ढेर कर दिया
दोनों की हत्या करने के बाद तीनो हत्यारे भागे नहीं और खुद सरेंडर कर दिया
तीनो हत्यारे अभी पुलिस हिरासत में, जिनसे पुछताछ जारी है
घटनास्थल को सील कर फील्ड यूनिट की ओर से फॉरेंसिक जांच कराई गई