Bandhan Bank ATM Pin Generate | बंधन बैंक ATM पिन कैसे बनाए

इस आर्टिकल में Bandhan Bank ATM कार्ड का Pin आप सिर्फ 6 स्टेप में टोल फ्री नंबर से कैसे बना सकते है उसकी विस्तृत जानकारी देने वाले है | जब भी कोई बैंक ATM कार्ड आपके घर डाक से भेजता है तो सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसके साथ पिन का लिफाफा नहीं भेजता, जो की बैंक में खाता खोलते समय किट में मिलने वाले ATM कार्ड के साथ आता था | आज के समय में जब भी कोई बैंक ATM कार्ड आपके घर डाक से भेजता है तो कोई उसका पिन का स्तेमाल कर के आपके खाते से पैसे ना निकाल सके उस वजह से पिन कोड साथ में नहीं भेजते और सुरक्षा के नजरिये से ये सही भी है |

अब सवाल आता है फिर ऐसे नए ATM कार्ड का पिन कैसे बनाए जिससे उसका स्तेमाल खाताधारक  कर सकें, तो इसके लिए आपको घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है | पहले बैंक अपने खाताधारक को ATM कार्ड के साथ ही पिन कोड का लिफाफा देती थी पर अब सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं होता है | किसी भी बैंक से संबंधित ATM कार्ड का पिन कोड अब हमें खुद बनाना होता है | इस आर्टिकल में हम टोल फ्री नंबर से बंधन बैंक के ATM कार्ड का पिन बनाना बता रहे है |

bandhan bank atm pin generate

बंधन बैंक ATM पिन कैसे बनाए (Bandhan Bank ATM Pin Generate)

आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बड चुकी है जिसके माध्यम से हम बहुत से काम बिना बैंक जाए भी घर बैठे कर सकते है वो भी कुछ ही स्टेप्स में | वेसे तो लगभग सभी बैंक का तरीका लगभग एक ही रहता है जिसके लिए टोल फ्री नंबर, नेट बैंकिंग, ATM मशीन, आदि से कर सकते है | बंधन बैंक के टोल फ्री नंबर से सिर्फ 6 स्टेप में कुछ ही मिनटों में ATM कार्ड का पिन बना सकते है |

Bandhan Bank के ATM कार्ड का पिन आप सिर्फ 6 स्टेप में टोल फ्री नंबर से बना सकते है :

  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर +91-33-40902222 या +91-33-66096709 पर कॉल करे |
  2. जिस भाषा में आप जानकारी सुनना चाहते है उसे चुने |
  3. अपने बंधन बैंक ATM कार्ड का 16 नंबर दर्ज करें |
  4. कार्ड की समाप्ति तिथि और आपकी जन्म तारीख दर्ज करें |
  5. अपनी पसन्द का 4-अंकीय पिन इनपुट करें |
  6. दोबारा अपनी पसन्द का 4-अंकीय पिन इनपुट करें |

बस इतना ही! आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर पिन जनरेशन की पुष्टि प्राप्त होगी | कोई भी परेशानी आने पर टोल फ्री नंबर 1800-258-8181 पर कॉल कर सकते है |

आपके डेबिट कार्ड को जारी करने या पुनः जारी करने के समय, कार्ड केवल घरेलू एटीएम और मर्चेंट आउटलेट पर उपयोग के लिए सक्षम है। आप निम्न में से किसी भी तरीके से कार्ड को ऑनलाइन भुगतान, संपर्क रहित और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए सक्षम कर सकते हैं :-

  • इन्टरनेट बैंकिंग |
  • मोबाइल बैंकिंग |
  • टोल फ्री नंबर 1800-258-8181 (24/7) |
  • निकटतम बंधन बैंक शाखा |

कृपया निम्नलिखित सुरक्षा सावधानियों पर ध्यान दें :

  • बंधन बैंक कभी भी आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगेगा |
  • अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को कभी भी किसी के साथ साझा न करें |
  • कृपया अपने खाते से संबंधित बंधन बैंक के एसएमएस और ईमेल अलर्ट की जांच करें और किसी भी अनधिकृत या संदिग्ध लेनदेन की तुरंत बंधन बैंक के टोल फ्री नंबर पर रिपोर्ट करें |

Bandhan Bank ATM Pin Generate FAQ :

Q1. मैं अपना बंधन बैंक एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं ? | How can I generate my Bandhan Bank ATM PIN ?
Answer : ऊपर बताये हुए 6 स्टेप से आप बंधन बैंक एटीएम पिन कुछ मिनटों में बना सकते है |

Q2. क्या मैं एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकता हूं ? | Can I generate ATM PIN online ?
Answer : अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें, पोर्टल के “डेबिट कार्ड” अनुभाग पर जाएँ। “पिन जनरेट करें” या “पिन बनाएं” विकल्प चुनें। अपने डेबिट कार्ड को ऑनलाइन सक्रिय करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें |

Q3. मैं मोबाइल में एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं ? | How can I generate ATM PIN in Mobile ?
Answer : मोबाइल पर टोल फ्री नंबर से ATM पिन कैसे बना सकते है वो हम इसी आर्टिकल में ऊपर बता चुके है, जिसमे आप 6 स्टेप से अपने बंधन बैंक एटीएम पिन कुछ मिनटों में बना सकते है |

Q4. मैं एसएमएस के माध्यम से एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं ? | How can I generate ATM PIN through SMS ?
Answer : फ़िलहाल में अभी बंधन बैंक एटीएम पिन (Bandhan Bank ATM Pin) SMS से नहीं बनाया जा सकता पर भविष्य में ऐसा हो सकता है जिसके बारे में हम अभी ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं है |

Bandhan Bank ATM Pin Generate Conclusion :

इस आर्टिकल में हमने आपको बंधन बैंक ATM कार्ड (Bandhan Bank ATM Pin Generate) का मात्र 6 स्टेप में टोल फ्री नंबर से पिन बनाना बताया | उम्मीद करते है इससे आपको काफी ज्यादा मदद मिली होगी | बंधन बैंक के ATM कार्ड का पिन बनाते समय अगर आपको कोई भी परेशानी या दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप बंधन बैंक के टोल फ्री नंबर 1800-258-8181 पर कॉल कर सकते है | अगर इस बारे में आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट्स कर सकते है हम उसका जवाब जरुर देंगे |

बैंक से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Social Share :