IPL 2023 में 17वा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच खेला गया और दोनों टीमो का मुकाबला आज 12 अप्रैल 2023 को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया | इस बार के IPL के सारे मैच काफी ज्यादा रोमाचंक रहे और हर बार की तरह इस बार भी IPL की सीरीज में कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बन रहा है और हर मैच रोमांच से भरा हुआ है | इस पोस्ट में हम आपको RR vs CSK IPL 2023 मैच 17 की सम्पूर्ण Highlights देने वाले है |
प्लेइंग-11 | राजस्थान रॉयल्स (RR) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
सब्सटीट्यूट्स: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।
सब्सटीट्यूट्स: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
RR vs CSK IPL 2023 Highlights Match 17
11:13 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का स्कोर 150 रन के पार छह विकेट के नुकसान पर चेन्नई का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। धोनी और जडेजा की जोड़ी क्रीज पर है। आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 21 रन की जरूरत है।
10:51 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का छठा विकेट गिरा 113 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का छठा विकेट गिरा है। डेवोन कॉन्वे 38 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। चहल ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। अब रवींद्र जडेजा और धोनी क्रीज पर हैं।
10:45 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का पांचवां विकेट गिरा 103 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। अंबाती रायुडू दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। युजवेन्द्र चहल ने उन्हें शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया। अब कॉन्वे के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
10:42 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का चौथा विकेट गिरा 102 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा है। मोईन अली 10 गेंद में सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं। एडम जैम्पा ने उन्हें संदीप शर्मा के हाथों कैच कराया। अब डेवोन कॉन्वे के साथ अंबाती रायुडू क्रीज पर हैं।
10:34 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा 92 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा है। शिवम दुबे नौ गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अश्विन ने उन्हें भी विकेटों के सामने फंसाया। हालांकि, गेंद लेग स्टंप के बाहर जाकर लग रही थी, लेकिन दुबे ने रिव्यू नहीं लिया।
10:20 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा 78 रन के स्कोर पर चेन्नई की टीम का दूसरा विकेट गिरा है। अजिंक्य रहाणे 19 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। रहाणे ने अपनी पारी में एक छक्का और दो चौके लगाए। अब कॉन्वे के साथ शिवम दुबे क्रीज पर हैं।
10:08 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : रहाणे और कॉन्वे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। आठ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 61 रन है।
10:01 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का स्कोर 50 रन के पार एक विकेट के नुकसान पर चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में दिख रहे हैं। दोनों अच्छी गति से रन बना रहे हैं। सात ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है।
09:55 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : रहाणे और कॉन्वे ने संभाली चेन्नई की पारी 10 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉन्वे ने चेन्नई की पारी संभाली है। दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं और तेज गति से रन बना रहे हैं। पावरप्ले में चेन्नई ने एक विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं।
09:40 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई का पहला विकेट गिरा 10 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा है। ऋतुराज गायकवाड़ 10 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं। संदीप शर्मा ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। अब डेवोन कॉन्वे के साथ अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।
09:28 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी शुरू 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। एक ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के सात रन है।
09:14 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट पर 175 रन बनाए राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने 30-30 रन की पारियां खेलीं। देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला।
09:13 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान रॉयल्स का सातवां विकेट गिरा 174 रन पर राजस्थान का सातवां विकेट गिरा है। जेसन होल्डर पहली ही गेंद पर आउट हो गए। तुषार देशपांडे ने उन्हें डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
09:04 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा 167 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा है। आकाश सिंह ने ध्रुव जुरेल को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। उन्होंने छह गेंद में चार रन बनाए। अब शिमरोन हेटमायर के साथ जेसन होल्डर क्रीज पर हैं।
08:59 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 150 रन के पार पांच विकेट के नुकसान पर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं। दोनों अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने की कोशिश करेंगे।
08:51 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौटी 142 रन के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। जोस बटलर 36 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोईन अली ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब शिमरोन हेटमायर के साथ ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं।
08:48 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : जोस बटलर का अर्धशतक जोस बटलर ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में अब तक तीन छक्के और एक चौका लगाया है। उनके साथ शिमरोन हेटमायर क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर चार विकेट 141 रन है।
08:45 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान का चौथा विकेट गिरा 135 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा है। रविचंद्रन अश्विन 30 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आकाश सिंह ने उन्हें सिसांदा मगाला के हाथों कैच कराया। अश्विन ने 22 गेंद में तीन रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया। अब जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर हैं। जोस बटलर अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं।
08:28 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार तीन विकेट के नुकसान पर राजस्थान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ी संभलकर खेल रहे हैं और बड़ी साझेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं। बटलर अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
08:15 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा 88 रन के स्कोर पर राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा है। रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट लिए हैं। उन्होंने देवदत्त पडीक्कल के बाद संजू सैमसन को भी आउट किया है। सैमसन ने दो गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब बटलर के साथ अश्विन क्रीज पर है।
08:10 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा 88 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा है। देवदत्त पडीक्कल 26 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
08:03 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 57 रन बनाए| पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए हैं। जोस बटलर और देवदत्त पडीक्कल क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
07:53 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान का स्कोर 40 रन के पार एक विकेट के नुकसान पर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 40 रन के पार जा चुका है। जोस बटलर और देवदत्त पडीक्कल क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं और तेज गति से रन बना रहे हैं।
07:38 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान का पहला विकेट गिरा 11 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा है। यशस्वी जायसवाल आठ गेंद में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तुषार देशपांडे ने उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। अब जोस बटलर के साथ देवदत्त पडीक्कल क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 12 रन है।
07:36 PM, 12-APR-2023
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स का लाइव स्कोर : राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की है। दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं। खासकर जायवाल तेज गति से रन बना रहे हैं।
दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बना दिए कुछ नए रिकॉर्ड आइए जानते हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने चेपाक में यह बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर हराकर एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया| वह पिछले 10 सालों में चेन्नई सुपरकिंग्स को (चेपॉक) में मात देने वाली दूसरी टीम भी बन गई| इन बीते 10 सालों में मात्र मुंबई इंडियंस ही चेन्नई सुपरकिंग्स को चेपाक में हरा पाई है| मुंबई के अलावा अन्य टीम यहां बीते 10 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के विरुद्ध एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
Full रोमांच से भरपूर था कल का मैच
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बेटिंग करते हुए 8 विकेट खो कर 175 Run बनाए थे | एक समय चेन्नई सुपरकिंग्स को जितने के लिए 18 बॉल पर 54 रन की जरूरत थी और उनके 6 विकेट उड़ चुके थे| यहां से धोनी और रविन्द्र जडेजा ने जबरदस्त पारियां खेली| हालत यह थी कि आखिरी बॉल पर जीत के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 Run की जरूरत थी लेकिन यहां धोनी सिक्सर नहीं मार पाए और चेन्नई सुपरकिंग्स 3 रन से मैच हार गई|
पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स
चेन्नई सुपरकिंग्स के विरुद्ध मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है| संजू सेमसन की टीम ने IPL 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है | राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रिमियर लीग ने 16वें सीजन में 4 मैच खेले हैं| जिनमें 3 जीते और एक हारा है| 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही |
2.2 करोड़ों से भी ज्यादा लोगो ने ऑनलाइन मैच का लुप्त उठाया
आईपीएल में कल रात राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने-सामने थे| इस मैच में लगभग पूरे वक्त ऑनलाइन स्ट्रामिंग देखने वालों की संख्या एक करोड़ से ऊपर रही| जैसे-जैसे मैच अंतिम ओवर की ओर बढ़ता गया तो व्युवर्स की संख्या भी बढ़ती गई| धोनी के पिच पर बेटिंग के लिए आने के बाद तो इसमें और इजाफा हो गया| 2.2 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट फ्रेंड्स ने एक साथ यह मैच देख रहे थे|
हर मैच के व्युवर्स को छोड़ा पीछे
इससे पहले विराट कोहली की RCB और के एल राहुल की LSG के बीच हुई| मैच को आईपीअल 2023 के सबसे ज्यादा डिजिटल व्यूज मिले थे| RCB Vs LSG मैच को मिलकर एक साथ देखने वालों की गिनती 1.8करोड़ के पार पहुंच गई थी| इसके बाद अगले 2 सबसे अधिक देखे जाने वाले मुकाबले धोनी की टीम के ही रहे | CSK और लखनऊ के मैच को 1.7 करोड व्यूज मिले थे | वहीं, CSK और गुजरात का मैच की Live Streaming देखने वालों की संख्या 1.6 करोड़ तक पहुंच गई थी |
राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडीक्कल ने 38 रन की पारी खेली। अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली को एक विकेट मिला। वहीं, चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जैम्पा और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला। इस मैच में जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई है।
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच निष्कर्ष | RR vs CSK IPL 2023 Match 17 Conclusion
2023 आईपीएलके 17वाँ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है | चेन्नई के लिए 200वें मैच में कप्तानी कर रहे धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया | और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई ।
IPL 2023 में जितने भी मैच हुए उन सभी मैच की Highlights देखने के लिए यहाँ Click कीजिये |