कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) | KKR vs RCB IPL 2023 Highlights Match 9

IPL 2023 का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच है | आरसीबी की टीम पहला मैच जीतकर आ रही है और दूसरा मुकाबला भी अपने नाम करना चाहेगी | वहीं, कोलकाता की टीम पहले मुकाबले में हार के बाद टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करना चाहेगी | इस लेख में हम KKR vs RCB IPL 2023 Highlights देने वाले है |

kkr vs rcb ipl 2023 highlights

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore IPL 2023 Highlights

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):- मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB):- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्म्द सिराज |   

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने टॉस जीता  

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है | दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरेंगी | आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली पहले मैच में चोटिल हो गए थे | ऐसे में यह टीम बदलाव के लिए मजबूर थी | टॉप्ली की जगह डेविड विली को आरसीबी की टीम में शामिल किया गया है | वहीं, कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने भी टीम में एक बदलाव किया है | अनुकूल रॉय की जगह सुयश शर्मा कोलकाता की टीम में शामिल किए गए हैं |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारने के बाद कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर चुकी है | वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी की शुरुआत की है | आरसीबी के लिए मोहम्म्द सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की है | पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी नुकसान के नौ रन है |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पहला विकेट गिरा

26 रन के स्कोर पर कोलकाता का पहला विकेट गिरा है | वेंकटेश अय्यर सात गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हो चुके हैं | डेविड विली ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का दूसरा विकेट गिरा

26 रन के स्कोर पर ही कोलकाता की टीम को दूसरा झटका लगा है | डेविड विली ने दो लगातार गेंदों पर विकेट लिए हैं | उन्होंने मंदीप सिंह को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड लिया | अब रहमनुल्ला गुरबाज के साथ कप्तान नीतीश राणा क्रीज पर हैं |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पावरप्ले में 47 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं | वेंकटेश अय्यर और मनदीप सिंह छोटे स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं | कप्तान नीतीश राणा और रहमनुल्ला गुरबाज क्रीज पर हैं | दोनों की कोशिश लंबी साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने की होगी |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का तीसरा विकेट गिरा

47 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा है | कप्तान नीतीश राणा पांच गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं | माइकल ब्रेसवेल ने उन्हें विकेटकीपर के पास गई है | इसके बाद राणा को पवेलियन लौटना पड़ा |

रहमनुल्ला गुरबाज का अर्धशतक

रहमनुल्ला गुरबाज ने 38 गेंदों में अपने 50 रन पुरे कर लिए हैं | उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक शानदार पारी खेली है और विकेट गिरने के बावजूद कोलकाता की रन गति कम नहीं होने दी | उनकी बेहतरीन पारी के चलते कोलकाता ने 11 ओवर में तीन विकेट पर 87 रन बना लिए हैं |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का चौथा विकेट गिरा

89 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा है |रहमनुल्ला गुरबाज 44 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो चुके हैं | कर्ण शर्मा ने उन्हें आकाशदीप के हाथों कैच कराया, अब रिंकू सिंह के साथ आंद्रे रसेल क्रीज़ पर हैं |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पांचवा विकेट गिरा

89 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है | कर्ण शर्मा ने दो लगातार गेंदों पर विकेट लिए हैं | रहमनुल्ला गुरबाज के बाद उन्होंने आंद्रे रसेल को पहली ही गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया | अब रिंकू सिंह के साथ शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं | 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन है |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्कोर 100 रन के पार

पांच विकेट के नुकसान पर कोलकाता का स्कोर 100 रन के पर जा चुका है | शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं | शार्दुल तेजी से रन बना रहे हैं | वहीं, रिंकू सिंह एक छोर संभालकर खेल रहे हैं |

शार्दुल ठाकुर का अर्धशतक

शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है | उन्होंने तूफानी अंदाज में रन बनाए हैं | अब तक वह अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं | उन्होंने रिंकू सिंह के साथ 70 रन से ज्यादा की साझेदारी की है | कोलकाता का स्कोर 160 रन के पर जा चूका है |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का छठा विकेट गिरा

192 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का छठा विकेट गिरा है | रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो चुके हैं | हर्षल पटेल ने उन्हें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया | रिंकू ने शार्दुल के साथ 103 रन की साझेदारी की |

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 204 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 204 रन बनाए हैं | कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 68 रन शार्दुल ठाकुर ने बनाए | वहीं, रिंकू सिंह ने 46 रन की पारी खेली | इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की | इसी साझेदारी की वजह से कोलकाता की टीम 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना सकी | रहमनुल्ला गुरबाज ने भी 57 रन की पारी खेली | इन तीनों के अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका | बैंगलोर के लिए डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए |

बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू

205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है | विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी क्रीज़ पर है | पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का पहला विकेट गिरा

205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 रन के स्कोर पर आरसीबी की टीम का पहला विकेट गिरा है | विराट कोहली 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो चुके हैं | सुनील नरेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया | अब फाफ डुप्लेसिस के साथ माइकल ब्रेसवेल क्रीज़ पर हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का दूसरा विकेट गिरा

46 रन के स्कोर आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा है | टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं | वरुण चक्रवर्ती ने फाफ डुप्लेसिस को बोल्ड किया | उन्होंने 12 गेंदों में 23 रन बनाए | अब माइकल ब्रेसवेल के साथ ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पावरप्ले में 50 रन बनाए

205 रन के लक्ष्य का पिछा करते हुए आरसीबी की टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 50 रन बनाए हैं | विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस छोटे स्कोर पर आउट हो चुके हैं | अब माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं | सात ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर दो विकेट पर 53 रन है |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का तीसरा विकेट गिरा

54 रन के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा है | ग्लेन मैक्सवेल सात गेंदों में पाचं रन बनाकर आउट हो चुके हैं |वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया | अब तक आरसीबी के तीन विकेट गिरे हैं और तीनों स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का चौथा विकेट गिरा

54 रन के स्कोर पर आरसीबी का चौथा विकेट गिरा है | हर्षल पटेल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए | वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया | इस मैच में यह उनकी तीसरी सफलता है | इससे पहले वह डुप्लेसिस और मैक्सवेल को भी आउट कर चुके हैं | आठ ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 54 रन है |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का पांचवां विकेट गिरा

61 रन के स्कोर पर कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है | शाहबाज अहमद पांच गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं | सुनील नरेन ने उन्हें शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया | ईडन गार्डंस की पिच पर आरसीबी की टीम स्पिन गेंदबाजों का सामना सही तरीके से नहीं कर पाई है | अब तक सभी पांच विकेट स्पिन गेंदबाजों के ही नाम रहे हैं | वरुण चक्रवर्ती ने तीन और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए हैं | अब माइकल ब्रेसवेल के साथ दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का छठा विकेट गिरा

83 रन के स्कोर पर आरसीबी का छठा विकेट गिर है | माइकल ब्रेसवेल 18 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं | शार्दुल ठाकुर ने उन्हें कप्तान नीतीश राणा के हाथों कैच कराया | अब दिनेश कार्तिक के साथ अनुज रावत क्रीज पर हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सातवां विकेट गिरा

84 रन के स्कोर पर आरसीबी का सातवां विकेट गिरा है | अनुज रावत पांच गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं | सुयश शर्मा ने उन्हें सुनील नरेन के हाथों कैच कराया | अनुज आरसीबी के इंपैक्ट प्लयेर के रूप में बल्लेबाजी करने आए थे और कोलकाता के इंपैक्ट प्लयेर सुयश शर्मा ने उन्हें आउट किया |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आठवां विकेट गिरा

86 रन के स्कोर पर आरसीबी का आठवां विकेट गिरा है | दिनेश कार्तिक आठ गेंद में नौ रन बनाकर आउट हो चुके हैं | सुयश शर्मा ने उन्हें वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच कराया | अब डेविड विली और कर्ण शर्मा क्रीज पर हैं |

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नौवां विकेट गिरा

96 रन के स्कोर पर आरसीबी का नौवां विकेट गिरा है | कर्ण शर्मा तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं | सुयश शर्मा ने उन्हें नीतीश राणा के हाथों कैच कराया | अब डेविड विली के साथ आकाश दीप क्रीज पर हैं |

Conclusion : कोलकाता ने 81 रन से जीता मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया है | इससे साथ ही कोलकाता की टीम ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है | इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के 68, रहमनुल्ला गुरबाज के 57 और रिंकू सिंह के 46 रन के चलते सात विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया | इससे जवाब में बैंगलोरे के लिए सबसे ज्यादा 23 रन कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बनाए |

कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए | शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला | वहीं, बैंगलोर के लिए डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए | मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल ओए हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला |

IPL 2023 में जितने भी मैच हुए उन सभी मैच की Highlights देखने के लिए यहाँ Click कीजिये |